Nalanda News: ससुराल में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या सुलझाने में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2586832

Nalanda News: ससुराल में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या सुलझाने में जुटी पुलिस

Nalanda Crime News: मृतका के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दो लाख रुपये और सोने की चेन मांग रहे थे. डिमांड पूरी नहीं करने पर ससुरालवालों ने बहन की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

पीड़ित परिवार

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी-नगवां गांव में एक महिला का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मृतका की पहचान प्रदीप पासवान की 20 वर्षीया पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं. वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है.

मृतका के भाई अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी धीरज कुमार ने बताया कि 6 महीने पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दो लाख रुपये और सोने की चेन मांग रहे थे. विरोध करने पर मारपीट करते थे. मौत से 10 मिनट पहले उसने फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा था कि उसे जान से मार देंगे. परिजन जब मेघी-नगवां गांव पहुंचे तो फंदे से लटक रही लाश पर नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- आलू की आड़ में शराब की तस्करी, 400 लीटर से ज्यादा शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष जीतेन्द्र राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया पति-पत्नी के बीच विवाद में आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. उधर ऐसा ही एक मामला जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के लखन धनामा गांव से सामने आया था. यहां बुधवार (01 जनवरी) की देर रात एक महिला का शव फंदे से झूलता मिला था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई तो मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी गई थी. इसके बाद मृतका के मायके वालों ने उसके पति, देवर और सास सहित ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था. इसके आधर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका की सास भिखारी देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट- ऋषिकेश

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news