Rani Chatterjee Real Name: फिल्मों में आने के लिए साहिबा अंसारी बनी रानी चटर्जी, जानें एक्ट्रेस के नाम बदलने की वजह
Bhojpuri Actress Rani Chatterjee : रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक है. भोजपुरी प्रेमियों को अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सालों साल एंटरटेन किया है. भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई दूसरे भाषाओं की फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है.
इसके बाद से ही साहिबा हमेशा के लिए रानी चटर्जी बन गईं. रानी के परिवार वाले इस फैसले से थोड़े खफा जरूर हुए थे.
रानी चटर्जी का यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में रानी चटर्जी की एंट्री पर फैंस ने खूब तालियां बजाईं थी.
जिसके बाद डायरेक्टर ने साहिबा को अपना नाम बदलने की हिदायत दी. ऐसे में एक्ट्रेस ने तुरंत अपने लिए रानी मुखर्जी नाम सोच लिया.
फिल्म डायरेक्टर को इस बात का डर था कि कहीं साहिबा के मुस्लिम होने की वजह से मंदिर में हो रहे सीन को लेकर बवाल न हो जाए.
रानी को फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' की शूटिंग के दौरान एक मंदिर का सीन शूट करना था और इसी दौरान साहिबा रानी बन गईं थी.
साहिबा अंसारी ने अपना नाम उनकी पहली फिल्म के दौरान बदना पड़ा था. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के नाम पर अपना नाम रखा.
फिल्मी दुनिया में आने से पहले मुस्लिम परिवार की साहिबा अंसारी ने अपना नाम बदलकर रानी चटर्जी रख लिया था.