भोजपुरी फिल्म `मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना` का ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO
Bhojpuri Film Trailer: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच पॉपुलर अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, यामिनी सिंह और तनुश्री स्टारर भोजपुरी फिल्म `मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना` का ट्रेलर रिलीज किया गया है. बता दें कि इस फिल्म के रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.
पटना : Bhojpuri Film Trailer: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच पॉपुलर अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, यामिनी सिंह और तनुश्री स्टारर भोजपुरी फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. बता दें कि इस फिल्म के रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. एक्शन और रोमांस का तड़का इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
बता दें कि इस फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' का निर्माण अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है और फिल्म के ट्रेलर को समर फिल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर स्वतः अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें एक्शन, रोमांस और दोस्ती की कहानी का तड़का है. फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह पटेल और निर्देशक आर के शुक्ला हैं.
फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की कहानी सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में संग्राम सिंह पटेल, यामिनी सिंह, तनुश्री, संजय पांडे, अयाज खान, प्रकाश जैस, बृजेश त्रिपाठी, अनिल रस्तोगी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्न की कहानी आर के शुक्ला ने लिखी है. फिल्म का संगीत सावन कुमार ने दिया है. वहीं फिल्म के गीत पिंटू गिरी, विनय निर्मल और राजेश मिश्रा ने दिया है.
ये भी पढ़ें- रील नहीं रियल लाइफ में इनपर दिल हार बैठे ये भोजपुरी सितारे
फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की बात करें तो इस धांसू ट्रेलर वाली फिल्म का एक्शन हीरा यादव का है. फिल्म के गानों को कोरियोग्राफ संतोष सर्वदर्शी ने किया है. संग्राम सिंह पटेल इसके निर्माता है.