गया: बिहार के बोधगया आने वाले पर्यटकों एवं गया शहर के रहने वाले को लोगों को गर्मी आने से पहले ही तोहफा मिला है. दरअसल अब प्रचंड गर्मी से निजात पाने और बच्चों को मौज मस्ती कराने के लिए कहीं बाहर ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. बोधगया से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नीमा गांव में सेठ छमा छम वाटर पार्क का कृषि मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठ छमा छम वाटर पार्क का शुभारंभ मुख्य अतिथि और बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत सेठ छमा छम के डायरेक्टर और अन्य लोगो ने किया. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.


वहीं, बिल्कुल आधुनिक सेट अप के साथ खुले वाटर पार्क में का मेहमानों ने भी भ्रमण किया और उन्होंने कहा की इस तरह के वाटर पार्क खुलने से बोधगया के आसपास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड का पहला वाटर पार्क है जो इतना बड़ा है. यहां बच्चे और उनके पुरे परिवार सहित विदेशी पर्यटक भी खूब मनोरजन करेंगे.


साथ ही बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी बोधगया के नीमा गांव में सेठ छमा छम वाटर पार्क के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन जा नहीं सके. बप्पी लाहिरी एक निजी होटल में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि बोधगया में आकर काफी प्रसन्न हूं और यहां पर आने से मन को शांति मिला है.