आधार कार्ड ने 9 मासूमों को दी नई जिंदगी, सालों से दूर परिवार से ऐसे मिलाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar419732

आधार कार्ड ने 9 मासूमों को दी नई जिंदगी, सालों से दूर परिवार से ऐसे मिलाया

 आधार कार्ड ने 9 बच्चों की जिंदगी बदल दी. आधार कार्ड द्वारा 9 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली. 

आधार कार्ड के द्वारा 9 बच्चों को परिवार वालों से मिलाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

छपराः आधार कार्ड ने 9 बच्चों की जिंदगी बदल दी. आधार कार्ड द्वारा 9 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली. दरअसल देश के अलग-अलग राज्यों से भटक कर बच्चे बिहार स्थित छपरा जिला पहुंच गए थे. और उन्हें छपरा के बाल सुधार गृह में रखा गया था. बच्चों को अपने परिजनों से मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी. लेकिन आधार कार्ड ने बच्चों के सपने को साकार कर दिया.

छपरा के बाल सुधार गृह के 9 बच्चों को उनके परिवारवालों के हवाले कर दिया गया. बच्चों को लेने के लिए उनके परिजन खुद छपरा पहुंचे थे. बच्चे जो अपने परिवालों से मिलने की उम्मीद खो दी थी. उस उम्मीद को आधार कार्ड ने जिंदा किया और उन्हें नई जिंदगी दी.

दरअसल छपरा बाल सुधार गृह में रह रहे 9 बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा था. लेकिन आधार कार्ड बनाने के क्रम में पता चला उनका आधार कार्ड पहले से ही बना हुआ है. उनके आधार कार्ड में पूरा पता लिखा हुआ था. जिसके बाद आधार कार्ड के पते पर अधिकारियों ने संपर्क किया. उनके डिटेल्स से बच्चों के परिजनों तक पहुंचा गया.

परिवारवालों के मिलने के बाद बाल सुधार गृह से गुरुवार को 9 बच्चों को विदाई दी गई. बच्चों को देख परिजनों के आखों में आंसू थे. लेकिन वह आधार कार्ड का शुक्रिया गुजार कर रहे थे कि उम्मीद खो चुके लोगों को फिर से नई जिंदगी मिल पायी.

इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार भी छपरा पहुंचे और आधार कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया और सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड बनाने की अपील की.