पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिती (बीएसईबी) आज इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शनिवर दोपहर 3 बजे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट जारी करेंगे. अहम बात यह है कि बीएसईबी इस बार रिजल्ट जारी करने में नया इतिहास रचने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने का इतिहास रच रहा है. बताया जा रहा है कि हिंदी बोर्ड में बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड होगा जो मार्ज में रिजल्ट घोषित करेगा. जबकि अधिक्तर बोर्ड मार्च के समय में परीक्षा की शुरुआत ही करते हैं.


बिहार बोर्ड ने इस बार छात्रों को राहत देते हुए समय से पहले ही रिज्लट जारी करेगा. दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार बोर्ड ने इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले ही करा ली. अब चुनाव से पहले रिजल्ट घोषित करने का निर्णय भी ले लिया है. जिसके तहत आज रिजल्ट जारी होना है.


बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी को समाप्त कर दिया गया था. जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों की परीक्षा ली गई. अब तीनों संकायों का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है.


इस बार 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 7 लाख 62 छात्र और 5 लाख 53 हजार छात्रा शामिल हुई थी. इनमें विज्ञान संकाय में कुल 6 लाख 87 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, आर्ट्स में 5 लाख 63 हजार और कॉमर्स में 64 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.


परीक्षार्थी नीचे दिए गए वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं-
www.bsebinteredu.in
www.biharboardonline.bihar.gov.in
www.bsebbihar.com