पटना: बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रशासन ने भी परीक्षा को ध्यान में रखकर उचित इंतजाम किया है तो वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से भी दावा पेश किया गया है कि इस बार इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 16 फरवरी तक इंटर की परीक्षा चलेगी. पुलिस बल को हर एक सेंटर पर तैनात किया गया है और हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि इस बार छात्र जूते-मोज में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.


पिछले दो सालों से लगभग हर साल कदाचार मुक्त हो रही है. इस साल इंटर में 13 लाख 15 हजार 371 छात्र-छात्राएं शामिल होगे. इनमें से 5 लाख 53 हजार 198 छात्राएं परीक्षा और 7 लाख 62 हजार 153 छात्र शामिल हैं. इसके लिए बिहार में परीक्षा के लिए 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.  


इसके लिए बीएसईबी ने पहले ही कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आप भी डालिए एक बार इनपर नजर. 


1. शिक्षा विभाग की सभी 38 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक.
2. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के दिए निर्देश.
3. कल तक सभी जिलों में पहुंच जाएगी प्री-प्रिन्टेड आंसर शीट.
4. 10 फीसदी सादी उत्तरपुस्तिकाएं अतिरिक्त रूप से भेजी जाएंगी.
5. परीक्षा भवन में प्रवेश करने के समय में बदलाव.
6. सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक अभ्यर्थियों को पहुंचने के निर्देश.
7. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी.
8. दूसरी पाली की परीक्षा में 1.35 बजे दोपहर तक पहुंचने के निर्देश.
9 दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से शुरू होगी.
10 पिछळी बार की तरह इस बार भी जूते-मौजे नहीं पहनकर आने के निर्देश.