Patna: Bihar IAS-IPS Assest Declaration बिहार के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी कमाई को सार्वजनिक किया है. इन अफसरों ने जिस कमाई को सार्वजनिक किया है उनमें चल और अचल संपत्ति का ब्योरा भी डाला है. सार्वजनिक किए गए सम्पत्ति में कई दिलचस्प बिंदु हैं. कोई आईपीएस हथियारों का शौकीन है तो कोई गाड़ियों का. यहीं नहीं, कुछ अफसरों के पास Cash के नाम पर शून्य है. हालांकि, सभी के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं. मुख्य सचिव से लेकर जिलों के एसपी तक ने अपने संपत्तियों की जानकारियां दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGP एसके सिंघल
डीजीपी एसके सिंघल नकद के नाम पर खाली हाथ हैं.
सचिवालय  के एसबीआई ब्रांच में तकरीबन 18 लाख रुपए डिपॉजिट कर रखा है.
पीएफ खाते में 37 लाख रुपए है.
जबकि, पत्नी के पास चार लाख रुपए बैंक खाते में जमा है तो 48 लाख रुपए फिक्स डिपोजिट है. इनके भी पीपीएफ में 31 रुपए है.


ये भी पढ़ें- जमीन के दाखिल खारिज के लिए नहीं होगा दौड़ना, Suo-Moto Mutation की हुई शुरुआत


CM प्रधान सचिव चंचल कुमार
कैश के रूप में 31 हजार 470 रुपए और पत्नी के पास 14 हजार रुपए. बैंक खाते में तकरीबन 13 लाख रुपए तो पत्नी के खाते में मात्र 8985 रुपए. दो लाख रुपए के कर्ज भी ले रखा है. सोने और हीरे के रूप में दो सौ ग्राम तो पत्नी के पास एक किलोग्राम चांदी और सोना तीन सौ ग्राम से अधिक सोने और हीरे हैं. इन के दो और आश्रितों के पास सोने और चांदी है. चंचल कुमार अपने नाम से रिवाल्वर रखा है.


PHQ ADG जीतेन्द्र कुमार
पुलिस हेडक्वार्टर एडिशनल डीजी जीतेन्द्र कुमार नोएडा में फ्लैट रखे है तो अपनी पत्नी के संयुक्त रूप से हरिद्वार में जमीन का एक भूखंड है. इनके पास मात्र पांच सौ रुपए कैश है और उनकी पत्नी के पास इससे अधिक 12 हजार रुपए कैश है. विभिन्न बैंक खाते में चार लाख रुपए तो पत्नी के पास छह लाख रुपए पड़े हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar: अब हर घर पहुंचेगा गंगाजल! नीतीश कुमार सरकार ला रही यह योजना


ADG जे एस गंगवार
स्पेशल ब्रांच के एडीजी जितेन्द्र कुमार गंगवार के पास मात्र दस हजार रुपए और इसके आश्रितों के पास पांच हजार रुपए कैश है. विभिन्न बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा कर रखें हैं.


पटना DM डाक्टर चन्द्रशेखर सिंह
इनके पास अपनी गाड़ी नहीं है. ये अपनी पत्नी की गाड़ी की सवारी करते हैं. पटना डीएम के पास 80 ग्राम सोना है जिसकी बाजार कीमत पौने चार करोड़ रुपए है. बैंक में 16.38 लाख रुपए है. यूपी के आजमगढ़ में इनके नाम से  तीन एकड़ कृषि योग्य भूमि है. जमीन की मार्केट वैल्यू 30 लाख रुपए है. आजमगढ़ में इनके नाम से 15 लाख रुपए का घर है.


पटना SSP उपेंद्र शर्मा
पटना डीएम की तरह एसएसपी पटना के पास अपनी निजी वाहन नहीं है. इनके पास कैश के रुप में 50 हजार रुपए है. बैंक में 25 लाख रुपए जमा है. अल संपत्ति के तौर पर फतुहा के पैगंबरपुर  में तीस लाख रुपए की जमीन है. उपेन्द्र शर्मा के पास साढ़े तीन लाख रुपए के गहने और पत्नी के पास 30 लाख रुपए के गहने है.