Patna: बिहार में होली (Holi 2021) पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. सरकार की ओर से Corona को लेकर गाइडलाईन जारी कर दी गईं है. राजनीतिक गलियारों में भी इस बार होली का रंग फीका रहनेवाला है. नेताओं ने आम लोगों से घरों में ही होली मनाने की अपील की है. जिसके बाद होली के वक्त कभी रंगों से सराबोर रहनेवाला बिहार का सियासी गलियारा पूरी तरह ड्राय रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) की कुर्ताफाड़ होली बिहार में फेमस थी. तो कभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की शालीनता भरी होली आम लोगों के बीच चर्चा में रहती थी. लेकिन बदलते वक्त के साथ होली का स्वरुप भी बदल चुका है. खासतौर पर कोरोना के आगमन के बाद होली का रंग और भी फीका पर चुका है. जिसके चलते इस बार बिहार के सियासी गलियारे में होली का रंग बिल्कुल फीका रहनेवाला है.


ये भी पढ़ें- सावधान! अगर इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो, रंग में पड़ सकता है भंग


बता दें कि लालू परिवार इसबार होली नहीं मनाएगा. Lalu Yadav के बड़े भाई के निधन के कारण पूरे परिवार ने खुद को होली से दूर रखा है. इससे पहले तेज प्रताप यादव (Tej Pratp Yadav) होली के वक्त लालू की कमी को पूरा किया करते थे. Tej Pratap Yadav छात्र आरजेडी (RJD) के नेताओं के साथ होली खेला करते थे. लेकिन इसबार तेजप्रताप यादव भी होली नहीं मनाएंगे. RJD कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. आरजेडी के नेता भी मानते हैं कि होली मनाने का ये वक्त सही नहीं है. लालू परिवार में शोक और कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व मंत्री विजय प्रकाश लोगों से घरों में ही सुरक्षित होली मनाने की अपील कर रहे हैं.


JDU में भी होली का उत्साह नहीं देखने को मिलेगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए CM Nitish Kumar ने भी लोगों से घरों में ही होली मनाने की अपील की है. जिसका असर भी दिखने को मिल रहा है. खुद जेडीयू के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, BJP ने PM Narendra Modi की अपील को अपनाते हुए संयमित होली मनाने का फैसला लिया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey कहते हैं कि, 'कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. आम लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए. पीएम की अपील को हमलोग मानेंगे और संयमित तरीके से ही होली का त्योहार मनाएंगे.'


ये भी पढ़ें- श्मशान में शिव, अवध में राम, बनारस का रंग, भोजपुरी की पिचकारी, कुछ ऐसे होली खेलते थे मदनमुरारी...


सदाकत आश्रम में भी इसबार होली की रौनक नहीं दिखेगी. खुद Congress अध्यक्ष Madan Mohan Jha भी होली नहीं मनाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि, 'कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए सामूहिक होली मनाना बिलकुल ठीक नहीं है.' ऐसे में उनकी लोगों से अपील है कि लोग घर परिवार के बीच ही सुरक्षित होली मनाएं. इसबार कांग्रेस की तरफ से किसी भी तरह की सामूहिक होली का आयोजन नहीं किया जा रहा.