Patna: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर बुधवार तक कुल 1510 लोगों की जान राज्य में इस महामारी की वजह से जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 92 नए मामले आने से अबतक COVID-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Bihar में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से दरभंगा, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 92 नए मामले प्रकाश में आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है.


ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोविड-19 से दो की मौत, 75 नए मामले आए सामने


बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,743 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस से संक्रमित 138 मरीज ठीक हुए. बिहार में अबतक 2,12,35,979 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,58,447 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1046 है और संक्रमण से ठीक होने की दर 99.02 प्रतिशत है.


बिहार में 16 जनवरी को कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. बुधवार को राज्य में चिह्नित 622 टीका स्थलों पर 40,462 लोगों का टीकाकरण किया गया. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आंकडे के मुताबिक, प्रदेश में अब तक टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 2,62,784 हो गई है जिनमें से कोविशील्ड लाभार्थी 2,54,691 जबकि कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी 8093 हैं. इन्हें 28 दिन में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी.


(इनपुट-भाषा)


ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: कोविड से 2 लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 1,492