Bihar Corona News: विभाग ने बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे से पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,60,359 पहुंच गयी.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1492 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खगडियां तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी.
विभाग ने बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 134 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,60,359 पर पहुंच गयी. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पिछले 24 घंटे में 269 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कुल 2,57,391 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढे़- Lalu की हालत में सुधार के बाद पटना लौटे तेजस्वी, कर्मियों के जबरन रिटायरमेंट को लेकर दिया ये जवाब...
विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 1475 मरीजों का उपचार चल रहा है. बिहार में 16 जनवरी को एक साथ कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान शुरू किया गया, गुरुवार को राज्य में चिन्हित 311 स्थानों पर 16,943 लोगों का टीकाकरण किया गया.
(इनपुट-भाषा)