Bihar में फिर बरसने लगा Corona का कहर, पिछले 5 दिनों में मिले 1,411 संक्रमित मामले
Bihar Corona Update: गुरुवार को 60262 सैंपल की जांच हुई. जांच में से मात्र 488 पोजेटिव केस मिले. हालांकि, ये आंकड़ा पिछले ढ़ाई महीने में सबसे अधिक है. इससे पहले 10 जनवरी 2021 को 493 संक्रमित मिले थे.
Patna: सूबे में कोरोना संक्रमण फिर से सर उठाने लगा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य में कुल एक्टिव मरीज (1907) का 74 फिसदी पिछले पांच दिनों में संक्रमित मिले हैं. पिछले पांच दिनों में 1411 संक्रमित लोग मिलें हैं. साथ ही, लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
वहीं, गुरुवार को 60262 सैंपल की जांच हुई. जांच में से मात्र 488 पॉजिटिव केस मिले हैं. हालांकि, ये आंकड़ा पिछले ढ़ाई महीने में सबसे अधिक है. इससे पहले 10 जनवरी 2021 को 493 संक्रमित मिले थे. गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 174 संक्रमित मिले. इधर, समस्तीपुर में 56, गया में 19, जहानाबाद में 17, भागलपुर में 16, वैशाली में 15, बेगूसराय, भोजपुर और मुंगेर में 12-12, औरंगाबाद और रोहतास में 11-11, मुजफ्फरपुर में 10, बांका और मधुबनी में 9-9, पूर्णिया और सारण में 8-8, चंपारण में 7, गोपालगंज और कटिहार में 6-6, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, रोहतास, सहरसा और सीवान में 5-5 मरीज मिले.
ये भी पढ़ें- बिहार में लोग हुए लापरवाह, 72 घंटे में 664 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमितों के बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना को हल्के में ना लें. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना से डरे नहीं, इससे अलर्ट, सचेत और जागरूक रहें. कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें और कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccinations ) में हिस्सा लें.
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona News: बिहार के 18 जिले में नहीं मिले कोविड के केस, रिकवरी दर हुई 99 प्रतिशत