बिहार में लोग हुए लापरवाह, 72 घंटे में 664 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar875663

बिहार में लोग हुए लापरवाह, 72 घंटे में 664 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Bihar Corona Update: पटना में 27 और 28 मार्च को कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 643 हो गई है. 

बिहार में 72 घंटे में 664 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक तरफ कोरोना को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं दूसरी तरफ बिहार में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 72 घंटे की जांच के दौरान 664 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)  पाए गए है.वहीं, इसमें अधिकतर वह लोग शामिल हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आए हुए हैं. 

ये भी पढे़ंः Bihar Corona News: बिहार के 18 जिले में नहीं मिले कोविड के केस, रिकवरी दर हुई 99 प्रतिशत

इधर, राजधानी पटना में 27 और 28 मार्च को कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 643 हो गई है. वहीं राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 29,924 सैम्पल की जांच हुई है. राज्य में अबतक कुल 2,62, 238 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं वर्तमान में COVID-19 के एक्टीव मरीजों की संख्या 1455 है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.86 है.

ये भी पढे़ंः बिहार में बढ़ने लगे कोविड के मामले, सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक की रद्द

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई.

(इनपुट-रितेश)