Bihar Corona News: बिहार के 18 जिले में नहीं मिले कोविड के केस, रिकवरी दर हुई 99 प्रतिशत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar842341

Bihar Corona News: बिहार के 18 जिले में नहीं मिले कोविड के केस, रिकवरी दर हुई 99 प्रतिशत

Bihar Corona Update : राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है. 

बिहार में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 999 पहुंच गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का दर 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 999 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73,488 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 64 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

बता दें कि राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1,512 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona News: कोरोना के आए 92 नए मामले, Active Case की संख्या हुई 1046

 

वहीं, गुरुवार को राज्य के  18 जिलों में एक भी नया COVID-19 संक्रमित नहीं मिला. राज्य के जिन 20 जिलों में संक्रमितों की पहचान की गई है, उनमें 18 जिलों में पांच या उससे कम मरीजों की पहचान की गई है. पटना में 10 से ऊपर यानी 15 मरीजों की पहचान की गई है, जबकि गया में आठ मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का दर 99.04 प्रतिशत है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोविड-19 से दो की मौत, 75 नए मामले आए सामने

(इनपुट-आईएएनएस)