सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम सह मुजफ्फरपुर जिला के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता सहित जिले के कई विधायक मौजूद रहे. श्रावणी मेला के उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक भी किया और पूजा अर्चना भी की. उसके बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर में ही श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 108 किमी लंबा श्रावणी मेला शुरू, उमड़ा सैलाब


श्रावणी मेला का ऐप भी लॉन्च किया गया
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री और अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया, वहीं इस शुभ अवसर पर श्रावणी मेला का ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से श्रावणी मेला से जुड़ी हर तरह की सेवा और जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त होगी.


यह भी पढ़ें: 'वीर नारी सम्मान' के तहत कारगिल युद्ध में शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित


बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु
इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐतिहासिक बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहलेजा से पैदल जल लेकर आते हैं, उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. वहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर के श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की बात को लेकर कहा कि बिहार सरकार लगातार बिहार के सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों की महत्व को देखते हुए उसके प्रचार प्रसार का काम किया जा रहा है.