पटना: देश-विदेश और दूसरे राज्यों से आए बिहारियों को राज्य सरकार क्वारंटाइन करने की योजना बना रही है. लोगों को घरों में क्वारांटाइन करना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. बिहार में पिछले 1 महीने में विदेशों से कुल 3353 लोग आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले एक महीने में बिहार के पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 653 लोग विदेशों से आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर प दरभंगा है जहां पर 548 लोग विदेश से स्वदेश लौटे हैं. वहीं छपरा के 478 लोग तो वहीं मुजफ्फरपुर के 255 लोग और सीवान के 257 लोग विदेश से लौटे हैं. 


बिहार सरकार इन लोगों पर विशेष ध्यान दे रही है और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री चुन-चुन कर निकाला जा रहा है. इसके अलावा एक और डाटा यह भी कह रहा है कि विशेष ट्रेनों से पिछले दिनों बिहार के बाहर से 58000 लोग वापस लौटे हैं.


बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों से और विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार यह मान रही है कि यह एक बहुत बड़ा हेजार्ड है. तमाम तैयारियां और एहतियात किए जा रहे हैं.