अतिक्रमण हटाओ अभियान में विस्थापित हुए छोटे दुकानदारों को बसाएगी सरकार : मंत्री
Advertisement

अतिक्रमण हटाओ अभियान में विस्थापित हुए छोटे दुकानदारों को बसाएगी सरकार : मंत्री

नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना में कुल तीन वेंडिंग जोन बनेंगे, जिसके लिए सर्वे चल रहा है.

पटना में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों सड़को से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान में कई दुकानदार विस्थापित हो चुके हैं. बिहार सरकार में नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि ऐसे दुकानदारों के लिए नगर विकास विभाग पटना में वेंडिंग जोन बनाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे किया जा रहा है.

नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना में कुल तीन वेंडिंग जोन बनेंगे, जिसके लिए सर्वे चल रहा है.

ज्ञात हो कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी पटना की सड़कों और सार्वजनिक जगहों को अतिक्रमण से आजाद कराया जा रहा है. कोर्ट ने अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने का भी आदेश दिया है. डीएसपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति भी की जा रही है.

वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कांग्रेस एमएलएसी और पार्टी प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ गरीब दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है और बुलडोजर चला रही है. प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह भी अतिक्रमण किए हुए हैं. उनके पुस्तैनी मकान पर अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि रविशंकर प्रसाद 15 से 20 फीट तक अतिक्रमण किए हुए हैं. कोई अधिकारी उसे नहीं देख रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को नहीं छुआ जा रहा है. कांग्रेस ने इसे कोर्ट की अवेहलना बताया है.