Bihar: मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा गिरफ्तार, 1 ही परिवार के 5 लोगों को उतारा था मौत के घाट
Madhubani news: SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Madhubani: Madhubani Murder Case बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले का मुख्य आरोपी प्रवीण झा गिरफ्तार हो गया है. आज पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित पांच लोगों को धर दबोचा.
वहीं, प्रवीण की गिरफ्तारी के बारे में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार: तेजस्वी से मृतक के पिता ने कहा-घर जमीन बेचकर पैसा देंगे, बस CM आरोपियों को सजा दिलाएं
बता दें कि जिले में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इधर, इस भीषण घटना के बाद बिहार में सियासत भी गरम हो गई है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहा है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मधुबनी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें ढांढस बंधवाया था.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सभी आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी करने और त्वरित सुनवाई की कोशिश कर सजा दिलवाने की बात कही थी.
(इनपुट-आईएएनएस)