बिहार ही नहीं पूरे देश की धरोहर है Bihar Museum, भारत के बाहर भी है चर्चा: नीतीश कुमार
Bihar Samachar: वहीं, उन्होंने कहा कि 16 जून 2013 को पटना में 498 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी और 9 जुलाई 2013 को इसका शिलान्यास किया.
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने सोमवार को बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर आयोजित बिहार म्यूजियम बिनाले (Bihar Museum Binale) का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस मौके पर CM ने कहा कि बिहार म्यूजियम सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश की धरोहर है. उन्होंने कहा कि पटना म्यूजियम जाने वाले लोग बिहार म्यूजियम भी जा सकें, इसको लेकर काम किया जायेगा. पटना और बिहार म्यूजियम को अंडरग्राउंड (Underground) जोड़ने की हमारी ख्वाहिश है.
ये भी पढे़ंः Bihar Diwas: PM मोदी-CM नीतीश ने बिहार दिवस की दी बधाई, ट्वीट कर लिखा...
बिहार म्यूजियम (Bihar Museum) के ओरिएंटेशन थिएटर (Orientation Theater) में आयोजित बिहार म्यूजियम बिनाले-2021 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार, इंडिया एंड द वर्ल्ड : सेलिब्रेटिंग म्यूजियम कलेक्शन तथा बिहार म्यूजियम गाइड पुस्तक का विमोचन किया.
इस मौके पर सीएसएमवीएस इंस्टीट्यूट (CSMVS Institute) मुंबई के डायरेक्टर जनरल सव्यसाची मुखर्जी एवं भारत में फ्रांस के राजदूत एच ई इमैनुएल लिनैन का वर्चुअल शुभकामना संदेश प्रसारित किया गया. वहीं, CM ने कहा कि बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम पिछले वर्ष ही होने वाला था. लेकिन महामारी कोरोना (Epidemic corona) के कारण स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बिनाले के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में 20 संग्रहालयों की प्रस्तुति होगी और 8 मास्टर क्लासेस होंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार संग्रहालय विस्तार को ध्यान में रखते हुए 16 दिसम्बर 2009 को वह खुद म्यूजियम देखने गए थे, तो वहां उन्होंने अमूल्य धरोहर काफी नजदीक रखे हुए थे. उसी समय म्यूजियम को बेहतर बनाने के साथ-साथ पटना में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया था. म्यूजियम के अंतर्राष्ट्रीय मानक को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञों का चयन किया गया और कनाडा की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी लार्ड कल्चरल रिसोर्सेज को मुख्य योजना परामर्शी के रूप में चयनित किया गया.
ये भी पढे़ंः बिहार दिवस पर दुनिया के पहले म्यूजियम बियनाले की मेजबानी करेगा पटना
वहीं, उन्होंने कहा कि 16 जून 2013 को पटना में 498 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी और 9 जुलाई 2013 को इसका शिलान्यास किया. वर्ष 2017 में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर बिहार म्यूजियम को जनता को समर्पित किया गया. अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने बिहार म्यूजियम का भ्रमण किया. अब प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बिहार म्यूजियम को देखने आ रहे हैं और देश के बाहर बिहार म्यूजियम की काफी चर्चा है और इसे अब तक कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)