Rajasthan News: अनूपगढ़ जिला रद्द करने पर 15 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दिया. इस पर लोगों ने माला पहनाकर पार्षदों के फैसले का स्वागत किया
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा अनूपगढ़ जिले को निरस्त कर दिया गया. जिला निरस्त करने के बाद स्थानीय लोगों के साथ अनूपगढ़ नगर परिषद के पार्षदों में भी काफी आक्रोश है.
इसी कारण शनिवार को अनूपगढ़ नगर परिषद के 15 पार्षदों ने SDM सुरेश राव को सामूहिक इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा सौंपने वाले पार्षदों में 4 भाजपा, नेता प्रतिपक्ष सहित 4 कांग्रेस और 7 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं.
पार्षदों के द्वारा इस्तीफा सौंपे जाने पर जिला बचाओ संघर्ष समिति, बार संघ, विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों के द्वारा सभी पार्षदों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने इस्तीफा देते समय राजस्थान सरकार के द्वारा जिला निरस्त किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. SDM सुरेश राव ने बताया कि पार्षदों के द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफे को श्रीगंगानगर जिले के कलेक्टर को भिजवा दिया गया है.
इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा
अनूपगढ़ जिला निरस्त किए जाने पर नगर परिषद के कुल 15 पार्षदों में इस्तीफा दिया है. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष वार्ड नंबर 15 के पार्षद दीपक गोयल, कांग्रेस के वार्ड 10 के पार्षद राजू, कांग्रेस के वार्ड नम्बर 13 के पार्षद सद्दाम हुसैन, कांग्रेस की वार्ड नंबर 2 की पार्षद सीमा, वार्ड नंबर 29 के भाजपा पार्षद मुराद खान, वार्ड नंबर 33 के भाजपा पार्षद कुमार गौरव, वार्ड नंबर 6 के पार्षद रमनदीप सिंह और वार्ड नंबर 23 की पार्षद कौशल्या देवी ने इस्तीफा दिया है.
साथ निर्दलीय पार्षदों ने भी अपना इस्तीफा दिया है. इसमें वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय अरोड़ा, वार्ड नंबर 22 के पार्षद भूपेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 17 के पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, पार्षद राजू चलाना, वार्ड नंबर 26 के पार्षद रीटा रानी, वार्ड नंबर 11 की पार्षद कमला और वार्ड नंबर 12 के पार्षद राकेश सोनी ने अपना इस्तीफा सौंपा.
स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत
पार्षदों के द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिए जाने पर जिला बचाओ संघर्ष समिति, बार संघ, सयुंक्त व्यापार संघ, किरयाना यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा पार्षदों का पहनाकर स्वागत किया गया.
इस दौरान इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने कहा कि राज्य सरकार ने अनूपगढ़ जिले को रद्द कर अनूपगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ की जनता ने उन्हें चुनकर नगर परिषद में भेजा था और अब जनता के हित को ध्यान में रखते हुए वह अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, सुनील गोदारा, भजनलाल कामरा, मोहित बजाज,किरयाना यूनियन अध्यक्ष दिनेश सेतिया, बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत, सयुंक्त व्यापार संघ अध्यक्ष विजय धूड़िया, लक्की आहूजा, नरेंद्र चुघ, सरपँच यूनियन अध्यक्ष एलसी डाबला, विपिन बजाज, अशोक मिढ़ा, कर्मचन्द नागपाल, नितेश बलाना, अमित सरना, साहिल कोचर, सौरभ सेतिया, तजेंद्र धुआं, राहुल अरोड़ा, प्रेरक,रजत चुघ, प्रेम बलाना, साहिल कामरा, रोहित सरना, शीशपाल, दिनेश कामरा, इंद्रमोहन बाघला, वासुदेव सिंधी सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे.