Patna: बिहार में कोरोना का ग्राफ हर रोज बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 हजार 786 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा Corona Positive केस पटना से मिले हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,483 नए केस मिले हैं. गया और भागलपुर में 334, तो वहीं मुजफ्फरपुर में 242 नए केस मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर, सैंपल जांच की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर 1 लाख 134 सैंपल की जांच हुई है और नए आंकड़े आने के बाद बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कुल एक्टिव केस 23 हजार 724 है और रिकवरी रेट 91.40 फीसदी है. बिहार में कोरोना ने बेकाबू होकर ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि राजधानी पटना के सारे अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं. यही नहीं, रिकवरी रेट में भी 4 फीसदी की गिरावट हुई है.


ये भी पढ़ें- Bihar: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सरकार ने बढ़ाई बेड की संख्या, 985 तक बढ़ी क्षमता


ऐसे में चिंता की बात ये है कि जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, उस रफ्तार से बेड की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. हालात ऐसे हैं कि पटना एम्स से हर रोज 20 मरीजों को लौटाया जा रहा है. यही हालत पटना के दूसरे अस्पतालों की भी है. पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पटना के 14 अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड इलाज की सुविधा देने का ऐलान किया है.


 इन 14 प्राइवेट अस्पतालों में होगा  कोविड का इलाज


  1. श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल  (Shyan Multi Specialty Hospital) फुलवारी शरीफ,  

  2. आनंदिता (Anandita Hospital) राजेंद्र नगर.

  3. एसएस  हॉस्पिटल अनी (SS Hospital) अनिसाबाद.

  4. आयुष्मान केयर हॉस्पिटल (Ayushman Care Hospital) दनियावां.

  5. सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Satyadev Super Specialty Hospital) मजिस्ट्रेट कॉलोनी. 

  6. पाम व्यू हॉस्पिटल (Palm View Hospital) अंबेडकर पथ पटना.

  7. मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल (Manokamna CC & E Hospital) बिग्रहपुर

  8. श्याम हॉस्पिटल (Shyam Hospital) कंकड़बाग.

  9. सत्यम हॉस्पिटल (Satyam Hospital), शेखपुरा बेली रोड,.

  10. सन हॉस्पिटल (Sun Hospital Kankarbagh) कंकड़बाग मेन रोड पटना.

  11. कुर्जी होली फैमिली (Kurji Holi Family), सदाकत आश्रम पटना.

  12. तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर (Tara Hospital & Medical Research Center) बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना.

  13. एमआर हॉस्पिटल  (MR Hospital) राजा बाजार

  14. सत्यव्रत हॉस्पिटल (Satyavrat Hospital) कंकड़बाग. 


ये भी पढ़ें- कोरोना से बढ़ी मौत तो जागा नगर निगम, 2 और घाटों पर शवदाह कराने की दी अनुमति


इन 14 प्राइवेट अस्पतालों में 199 बेड कोरोना पेशेंट के लिए रिजर्व रहेंगे. 14 प्राइवेट अस्पतालों की संख्या मिलाकर पटना में कुल 47 ऐसे प्राइवेट अस्पताल हो गए हैं जहां अब कोविड इलाज संभव हो गया है. साथ ही कोविड पेशेंट के लिए अब पटना के प्राइवेट अस्पतालों में अब 985 बेड रिजर्व रहेंगे.


(इनपुट- राजेन्द्र मालवीय)