Bihar: श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, नीतीश कुमार सरकार ने बढ़ाई मजदूरी दर
Bihar News: सरकार ने कोरोना के मद्देनजर श्रमिकों के हित में यह निर्णय लिया है. इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेगा
Patna: नया वित्तीय की शुरुआत के साथ ही बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी है. इसको लेकर सरकार द्वारा 446 करोड़ जारी किए गए हैं. सरकार ने कोरोना के मद्देनजर श्रमिकों के हित में यह निर्णय लिया है. इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेगा.
आदेश के तहत
अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन 304 रुपए में मिलेगा.
अर्ध कुशल मजदूरों को प्रतिदिन 316 रुपए मिलेगा
कुशल मजदूरों को प्रतिदिन 385 रुपए मिलेगा.
उच्च कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 470 रुपए मिलेगा.
सुपरवाइजर, क्लर्क को 8708 रुपए महीना मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी ने 'रोया' कम सैलरी का दुखड़ा, CM नीतीश को पत्र लिख गिनाया महीने का खर्चा
पहले श्रमिकों कितना मिलता था?
अकुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 292 रुपए.
अर्धकुशल श्रमिकों की प्रतिदिन 304 रुपए.
कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 370 रुपए.
उच्च कुशल श्रमिकों की प्रतिदिन 451 रुपए मिलता था.
ये भी पढ़ें- दिल में छेद के रोगी बिहार के 21 बच्चों को भेजा गया अहमदाबाद, नीतीश सरकार कराएगी इलाज
आदेश के मुताबिक, न्यूनतम मजदूरी साल में दो बार पुनरीक्षित होगा. वहीं, राज्य सरकार के इस निर्णय से श्रमिकों में खुशी है. श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि 14.87 लाख श्रमिक सरकार के यहां निबंधित हैं. ये सभी 60 साल से अधिक उम्र के हैं. सरकार ने इनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 3000 सालाना देने का निर्णय लिया है.