Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS और 17 अफसर को मिली नई तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar861014

Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS और 17 अफसर को मिली नई तैनाती

Bihar IAS-PCS Transfer: सरकार ने 4 आईएएस और अन्य 17 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 11 वरिष्ठ उप समाहर्ता और 6 अपरजिलाधिकारी (ADM) शामिल हैं. सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बिहार में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: नीतीश कुमार सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने 4 आईएएस और अन्य 17 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 11 वरिष्ठ उप समाहर्ता और 6 अपरजिलाधिकारी (ADM) शामिल हैं. सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

        IAS अधिकारियों का तबादला

  • सतीश कुमार सिंह बने नगर विकास एवं आवास के विशेष सचिव
  • मिथिलेश कुमार झा बने सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव
  • अवनीश कुमार पाराशर बने स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक
  • डॉ करुणा कुमारी बनी कला संस्कृत एवं युवा विभाग के अपर सचिव
  • इसके अलावा करुणा कुमारी कला संस्कृति निदेशालय चार्ज देखेंगे
  • संजय कुमार सिंह बने राजस्व परिषद के सचिव बने.

  बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला

  1. यशस्पति मिश्रा-उपनिदेशक ब्रेडा
  2. अनिल कुमार- ओएसडी मुख्यमंत्री सचिवालय
  3. किसलय श्रीवास्तव-ओएसडी मुख्यमंत्री सचिवालय
  4. विकास कुमार-ओएसडी आईपीआरडी
  5. विवेक चंद्र पटेल-OSD CM सचिवालय
  6. सूर्य प्रकाश गुप्ता-OSD मुख्यमंत्री सचिवालय
  7. अमरेंद्र कुमार-जिला पंचायत  राज पदाधिकारी रोहतास
  8. मनीष कुमार-बेतिया जिला पंचायती राज पदाधिकारी
  9. अनंत कुमार-गोपालगंज जिला पंचायती राज पदाधिकारी
  10. आलोक राज-दरभंगा जिला पंचायत राज अधिकारी
  11. राजकुमार-पूर्णिया जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  12. अमित कुमार-किशनगंज जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  13. शशांक कुमार- जमुई जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  14. संतोष कुमार-सुपौल जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  15. अविनाश कुमार-सीतामढ़ी जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  16. नवीन कुमार पांडे-बिहार शरीफ जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  17. राजू कुमार-छपरा जिला पंचायत राज पदाधिकारी