Bihar Panchayat Chunav Notification: सबसे पसंदीदा मुखिया पद के लिए मोतियों की माला से लेकर टेलीविजन तक का सिम्बल मिला है. मुखिया के लिए कुल 29 सिम्बल को अलॉट किया गया है.
Trending Photos
Patna: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, Bihar Panchayat Chunav 2021 की तिथि की घोषणा होना बाकी है पर Election Symbol का अलॉटमेंट कर दिया गया है. सबसे पसंदीदा मुखिया पद के लिए मोतियों की माला से लेकर टेलीविजन तक का सिम्बल मिला है. मुखिया के लिए कुल 29 सिम्बल को अलॉट किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुखिया पद के लिए कुल 29 सिंबल निर्धारित की गई हैं. मुखिया पद के चुनाव के लिए मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम और दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबत्तियां, कार, गाजर, जग, टेलीविजन, टोकरी, बल्ला, केतली व कैरम बोर्ड जैसे कुल सिंबल निर्धारित की गई है.
वहीं, वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के लिए पांच सिंबल निर्धारित हैं. हर घर जल का नल, पक्की गली नली जैसी योजनाओं का कार्यान्वयन वार्ड सदस्यों के हाथों में जाने के बाद इस बार के चुनाव में इनके प्रति लोगों का रुचि बढ़ गई है. ऐसे में इनके लिए अलॉट किये गए सिंबल वायुयान, अलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा व केला चिन्ह को बढ़ाया जा सकता है. जबकि ग्राम कचहरी के सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 19 सिंबलों का निर्धारण किया हुआ है.
मोटरसाइकिल, नल, जीप, टमटम, छाता, टेलीफोन, ट्रक, पानी का जहाज, चरखा व तलवार जैसे सिंबल ग्राम कचहरी के लिए अलॉट है. कचहरी के पंचों के लिए गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च व ट्रैक्टर के सिर्फ पांच सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. Panchayat Samiti के लिए कुल 10 सिंबल अलॉट हैं. पंचायत समिति के प्रत्याशी को छत का पंखा, नारियल, कंघा, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्राक, फ्राइंग पैन, गैस सिलिंडर और बिजली है.