जिले के सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल पालीगंज और मसौढ़ी इलाके में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान की अनुमति मिलेगी. इस पर मंथन जारी है.
Trending Photos
Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)की तैयारी जोरों पर है. इस बार चुनाव जिले में जिलावार पंचायत चुनाव होगा. मतलब साफ है एक फेज में एक जिले में चुनाव होगा. चुनाव होने के बाद गिनती की जाएगी. ईवीएम का चीप संबंधित जिले में रखा जाएगा. इसके बाद दूसरे फेज में चुनाव होने वाले जिले में ईवीएम (EVM) भेजा जाएगा. ताकि, विवाद होने की स्थिति में चीप को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया जा सके.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District election Officer)के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिलावार तय होने वाले मतदान केंद्रों (Voting Center) का आयोग द्वारा अनुमोदन किया जाएगा. इसके बाद ही मतदान केन्द्र की अंतिम सूची अपलोड होगी.
यह भी पढ़ें;- Bihar Panchayat Election 2021 Update: EC ने दिया अल्टीमेटम, कहा-19 फरवरी तक निपटाएं शिकायतें
प्रशासनिक पदाधिकारियों के मुताबिक वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर के अंदर मतदान केंद्र नहीं रखनी है. यदि कोई सरकारी भवन मुखिया के घर के समीप है तो उसे बदलकर नया मतदान केंद्र चिह्नित करना है. पटना जिला प्रशासन के द्वारा अयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है. प्रशासन द्वारा तैयार किए जाने वाले मतदान केंद्र की सूची पर दावा आपत्ति लिया जाएगा. इसके बाद आयोग के अनुमोदन के बाद मतदान केंद्र की सूची जारी होगी.
राज्य निर्वाचन से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)के दौरान एक मतदान केंद्र पर 600 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए एक कंट्रोल यूनिट (Control Unit) से 6 बैलेट यूनिट जुड़ेगा. इसमें जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट होगा.
यह भी पढ़ें:- Bihar Panchayat Chunav 2021 News: आयोग ने चुनाव से पहले मांगी अधिकारियों की सूची, कई BDO के किए तबादले
जिले के सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल पालीगंज और मसौढ़ी इलाके में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान की अनुमति मिलेगी. इस पर मंथन जारी है.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) को जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड स्तर पर मतगणना कराने के लिए केंद्र बनाए जाने का सुझाव दिया गया है. इसपर अंतिम निर्णय होना बाकी है. आयोग ने अनुमंडल स्तर पर मतगणना केंद्र (Counting Center) बनाने की बात कही थी.