Bihar: बढ़े कोरोना के केस तो हरकत में आया शिक्षा विभाग, Teachers के लिए बनाई Rotation Policy
Bihar Corona news: राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को कोरोना से राहत देते हुए कहा कि अब स्कूलों में शिक्षक एक तिहाई यानि 33 फीसदी उपस्थिति के साथ ही स्कूल आएंगे.
Patna: बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत और स्थायी शिक्षकों को कोरोना से शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को कोरोना से राहत देते हुए कहा कि अब स्कूलों में शिक्षक एक तिहाई यानि 33 फीसदी उपस्थिति के साथ ही स्कूल आएंगे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के अनुसार, रोजाना 33-33 फीसदी क्षमता के साथ शिक्षक रोटेशन के आधार पर आएंगे. राज्य में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए शिक्षकों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.
बता दें कि बिहार में कार्यरत और स्थाई शिक्षकों की संख्या 4 लाख के आसपास है. इधर, विभाग ने कहा है कि क्योंकि बिहार में स्कूल और शैक्षणिक संस्थाओं को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है लिहाजा इस दौरान शिक्षक लंबित दफ्तरों के काम को निपटाएंगे. वहीं, एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए कि अभी स्कूलों को खोला जाना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें-Corona ने बदली लोगों की आदत, Work From Home को 'हां', ऑफिस को 'ना'
इधर, विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना के केस आ रहे हैं लिहाजा ये संभव नहीं है कि अभी स्कूलों को खोला जाए. जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने सभी निजी और सरकारी और कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि 18 अप्रैल को इस पर फैसला लिया जाएगा.
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा विभाग भी सरकार के फैसले का इंतजार करेगा. तो दूसरी ओर राज्य सरकार अब दूरदर्शन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने पर विचार कर रहा है. बता दें कि बिहार सरकार ने पिछले साल विद्यावाहिनी ऐप के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को सिलेबस की पढ़ाई कराई थी.