बिहार की जनता CM नीतीश कुमार से अब नफरत करती है: तेजस्वी यादव
Advertisement

बिहार की जनता CM नीतीश कुमार से अब नफरत करती है: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमारी रैलियों में मौजूद भीड़ दिखाती है कि लोग नीतीश कुमार से नाराज नहीं हैं, बल्कि वे उनसे अब नफरत करते हैं.'

तेजस्वी यादव ने कहा है बिहार की जनता अब सीएम नीतीश से नफरत करती है. (फाइल फोटो)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. तेजस्वी यादव अपनी जनसभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता अब नीतीश कुमार से नफरत करने लगी है और इसका परिणाम में उनकी (तेजस्वी) की जनसभा में आने वाली भीड़ है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, 'हमारी रैलियों में मौजूद भीड़ दिखाती है कि लोग नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से नाराज नहीं हैं, बल्कि वे उनसे अब नफरत करते हैं, यह उनके गुस्से का स्तर है. जाति, पंथ, वर्ग और धर्म को अलग रखते हुए, लोग बेरोजगारी के मुद्दे पर अब बिहार चुनाव लड़ रहे हैं.'

दरअसल, तेजस्वी लगातार अपनी जनसभाओं में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पिछले 15 साल से बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ. उनका आरोप है कि बिहार में युवाओं को रोजगार से दूर रखा गया. जो भी युवा पलायन कर अन्य राज्यों में कमाने गए थे, वे जब कोरोनाकाल में अपने राज्य लौट रहे थे, तो उन्हें देखने के बजाय मुख्यमंत्री अपने कमरे में बंद थे, लेकिन आज जब वोट लेने का समय आया तो घर से निकले हैं.

तेजस्वी का कहना है, 'बिहार के लोग आज शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. राज्य में अस्पताल बदहाल है और शिक्षा व्यवस्था चौपट है. मुख्यमंत्री अब थक गए हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.'