शारीरिक संबंध बनाने के थे शौक, जीजा के साथ साली ने रची पति के कत्ल की साजिश
Purnia Samachar: मृतक मोहम्मद बाबुल की पत्नी का उसके जीजा मोहम्मद चांद से अवैध संबंध था. शादी के बाद भी दोनों जीजा-साली का अवैध संबंध चल रहा था.
Purnia: पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीगंज से दो दिन पहले एक साइकिल दुकानदार का अपहरण कर लिया गया. वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है और पता चला है कि अपहरण के तुरंत बाद ही दुकानदार की धमदाहा क्षेत्र में हत्या कर दी गई. हालांकि, सदर थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया.
ये भी पढ़ेंः समाज की घिनौनी तस्वीर! मक्का चुराने पर युवक को आधा सिर मुंडकर मैला खिलाया
जानकारी के अनुसार, दुकानदार की हत्या पत्नी की बेवफाई में हुई थी. इस मामले में जीजा साली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद चांद, मोहम्मद तस्लीम साकिन, और मृतक की पत्नी रिस्ताना खातून को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद बाबुल की पत्नी का उसके जीजा मोहम्मद चांद से अवैध संबंध था. शादी के बाद भी दोनों जीजा-साली का अवैध संबंध चल रहा था. यहां तक कि मृतक का साढू अपने साली से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कालीगंज अपने साढू के घर भी पहुंच जाता था. जिसका विरोध मृतक के द्वारा हमेशा किया जाता था.
लेकिन अपने जीजा के प्यार में पागल मृतक की पत्नी ने अपने जीजा के साथ पति की हत्या की साजिश रच डाली. जिसके बाद मंगलवार देर शाम मृतक के साढू ने अपने तीन -चार अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या के लिए काली गंज चौक स्थित उसके साइकिल की दुकान से स्कॉर्पियो गाड़ी की सहायता से अपहरण कर लिया गया. बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और जीजा को मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसके घर भागलपुर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः Katihar: पड़ोसी के प्यार में पड़ी विवाहिता, पति को छोड़ प्रेमी के साथ लगाई फांसी
वहीं, पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने उसी दिन धमदाहा से आगे तुलसीकुड़िया स्थान पर सड़क के किनारे झाड़ी में शव को फेंके दिया था. साथ हीं, पूछताछ में दोनों जीजा साली के बीच प्रेम प्रसंग की बात पता चली और पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है.
(इनपुट- मनोज कुमार)