Bihar Road Project: बिहार के महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में एनएच-107 के पहले चरण काम का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग-107 प्रोजेक्ट  को लेकर गंगा नदी पर सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल के एप्रोच रोड में आने वाले जमीनों को लेकर समस्ययों का निपटारा किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जमीन की चौड़ीकरण करने में जमीन लेनदेन के मामले के लेकर पूर्णिया कोर्ट में स्वीकृत मुआवजा के खिलाफ 127 केस दर्ज किए गए हैं. इस मामले की सुनवाई प्रमंडल पूर्णिया कोर्ट में चल रही है. सुनवाई होने के बाद बचे हुए जमीन के भाग में काम शुरू हो जाएगा. इस सड़क के बनने के बाद पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर जिला के लोगों को आने जाने में बहुत सहूलियत होगी.


यह भी पढ़ें: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के पास है आपकी जमीन तो आप राजा आदमी हो


क्यों हो रही है देरी?
गंगा नदी पर पुल और एप्रोच रोड के निर्माण में रैयतों के आपसी विवाद के कारण राजमार्ग निर्माण में देर हो रही है. वहीं, भू-अर्जन का आपसी विवाद का निपटारा होते ही जल्द से जल्द मुआवजा एप्रोच रोड के निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, घाट गंगा पुल परियोजना के फोरलेन एप्रोच रोड का एनएच-80 का काम मिर्जाचौकी मुंगेर बाईपास के पास तक होगा.


यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में फायरमैन, कुक समेत कई पदों के लिए निकली वैंकेंसी, ऐसे करें अप्लाई