Bihar: CM नीतीश का अधिकारियों को दो टूक, कहा-शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar866466

Bihar: CM नीतीश का अधिकारियों को दो टूक, कहा-शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

Bihar Latest News: मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें, शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं, उनके फिर जेल से बाहर आने के बाद उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें. 

सीएम ने कहा कि शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. (तस्वीर साभार-@NitishKumar)

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में DGP एसके  सिंघल ने बताया कि सभी जिलों से शराब की रिकवरी की जा रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बड़े-बड़े शराब के गोदाम भी पकड़े जा रहे हैं. शराब के धंधे से जुड़े लोगों के साथ-साथ राज्य के बाहर के भी बड़े शराब कारोबारियों, जो यहां शराब की सप्लाई करते हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें, शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं, उनके फिर जेल से बाहर आने के बाद उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि शराब पीना बुरी चीज है इसे लोगों के बीच प्रचारित करें.

शराब से दुर्घटनाएं-आत्महत्याएं एवं कई अन्य प्रकार की बीमारियां
मुख्यमंत्री ने कहा WHO द्वारा 2018 में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें विश्व भर में शराब पीने से होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी. इसमें बताया गया था कि शराब पीने के कारण दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं एवं कई अन्य प्रकार की बीमारियां होती हैं. लोगों को शराब के सेवन से होने वाली क्षति के बारे में Social Media एवं अन्य प्रचार तंत्रों के माध्यम से सचेत और जागरुक करें. सोशल मीडिया के माध्यम से शराब माफियाओं की गिरफ्तारी एवं उन पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी लोगों को जानकारी दें. 

सभी पदाधिकारियों को काम करने की जरूरत
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी पदाधिकारियों को तत्पर रहकर काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड होकर निरंतर अभियान चलाते रहें ताकि कोई बच नहीं पाए. मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहें. प्रतिदिन जमीनी स्तर पर की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट लें. देशी शराब के धंधेबाजों के खिलाफ भी छापेमारी कर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के धंधे और शराब पीने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना देने के लिए बिजली के खंभों पर फोन नंबर अंकित किए गए हैं. उस नंबर पर सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाता है और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. 

बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं
उन्होंने निर्देश दिया कि कॉल सेंटर को ठीक ढंग से फंक्शनल रखें और शिकायत मिलने पर सख्त और त्वरित कार्रवाई करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं. जिलास्तर पर चिन्हित बड़े-बड़े आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक विशेष नजर रखें और तेजी से कार्रवाई करें. नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के प्रति भी लोगों को सतर्क और सचेत रहने की जरुरत है.