Bihar Weather News: पटना के अलावा पूरे बिहार में पिछले कई दिन से सुबह सूरज निकल रहा था. लेकिन, शुक्रवार को सूरज नहीं निकल पाया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आसमान में बादल छाए हैं.
Trending Photos
Patna: राजधानी पटना समेत बिहार कई हिस्से में हल्की बारिश हुई है. सुबह आसमान में बादल छाए हैं, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. पटना के अलावा पूरे बिहार में पिछले कई दिन से सुबह सूरज निकल रहा था. लेकिन, शुक्रवार को सूरज नहीं निकल पाया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आसमान में बादल छाए हैं.
Metrological Department ने कहा था कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से होते बिहार और उत्तरप्रदेश की तरफ आने वाली ट्रफ रेखा की वजह से पटना सहित बिहार के सभी हिस्सों में शनिवार को हल्की और मध्यम बारिश होगी. जहां बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे.
इस दौरान 15 से 17 किमी की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं से मौसम सर्द बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से बिहार तक चक्रवाती हवाओं का एक परिक्षेत्र बना है. बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बारिश के साथ ही बर्फबारी हो रही है, जबकि हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में शुक्रवार की सुबह से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो रही है.
इससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट हो रही है. इसका असर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान दिखाई देगा. हालांकि, पिछले चार दिनों से लगातार धूप की वजह से शुक्रवार को तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया.
शहर अधिकत्तम तापमान न्यूनत्तम
पटना 26.6 10.2
गया 27.4 6.4
भागलपुर 28.0 11.1
पूर्णियां 27.6 9.6
वाल्मीकिनगर 21.6 11.5