Patna: बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. पहले दो घंटों में करीब पांच प्रतिशत मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. मतदान केंद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ बजे तक 5 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 5.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक कुशेश्वरस्थान में 6.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है जबकि तारापुर में 4 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयेाग कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- कैसी है तारापुर की Political History, जानिए कब-किसने जीत की दर्ज


EVM में बंद होगी 17 उम्मीदवारों की किस्मत
मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की हुई है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना दो नवंबर को होगी. कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं के लिए जहां 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं तारापुर सीट के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


RJD-JDU में मुख्य मुकाबला
इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल युनाइटेड (JDU) के बीच माना जा रहा है. चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है, वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है. कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने DSP दिलीप कुमार झा पर लगाए JDU कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप, EC ने हटाया


रोचक बना हुआ है उपचुनाव 
जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है. वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.


(इनपुट- आईएएनएस)