Patna: बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छह लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को यह दावा किया. पुलिस को अभी जवाब देना बाकी है. मौतें गुरुवार शाम को हुई थीं और मृतकों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी शुक्रवार की सुबह आए और उन्हें अपने बयान बदलकर यह कहने के लिए मजबूर किया कि उनकी मौत कटहल की सब्जी और चावल खाने के कारण हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह पी थी शराब


ग्रामीणों ने दावा किया कि शराब माफिया उन पर इस मुद्दे को लेकर चुप रहने का दबाव भी बना रहे हैं. परिजनों ने दावा किया कि जिन लोगों की मौत हुई, उन्होंने बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह शराब पी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.


कुछ भी कहने से किया इनकार


मृतकों की पहचान नवरतनपुर के दारसी साव और अखिलेश ठाकुर, तरैया के विक्की कुमार सिंह, पोखरेड़ा के संजय पासवान, चैनपुर गांव के नगीना सिंह और मदन मोहन के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे अपना फोन नहीं उठा रहे थे. तरैया थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने भी इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


बता दें कि राज्य में नीतीश सरकार ने शराबबंदी लागू कर रखी है. जिस वजह से राज्य में शराब बेचना अपराध है. इसको लेकर राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि अवैध शराब के प्रयोग को रोका जाए.


(इनपुट: आईएएनएस)


ये भी पढ़िये: Aaj Ka Rashifal: आज क्या कह रही हैं राशियां, मेष वृष कन्या कर्क का हाल जानिए