7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, जानिए सरकार की क्या है योजना
सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के वेतन में जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते से अलग होगी. पिछले दो साल से रुका हुआ महंगाई भत्ता जल्द ही बढ़ने वाला है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 34 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा.
पटना : 7th Pay Commission: सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के वेतन में जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते से अलग होगी. पिछले दो साल से रुका हुआ महंगाई भत्ता जल्द ही बढ़ने वाला है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 34 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा.
2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना हो फिटमेंट फैक्टर
वेतन वृद्धि का कारण फिटमेंट फैक्टर है. इस बार महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की संभावना भी है. कर्मचारी संघ भी लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. यूनियनों ने मांग की है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए.
वेतन में कितनी होगी वृद्धि
सूत्रों के अनुसार सरकार ने अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ा दिया तो कर्मचारियों के वेतन में काफी इजाफा हो सकता है. मान लीजिए सरकार ने मांग के अनुसार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया. इस हिसाब से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये होगा. 18,000 के मूल वेतन पर सभी भत्तों को जोड़ने पर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार वेतन 46260 रुपये होगा.
कर्मचारियों को दो लाख रुपये का मिल सकता है डीए
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल से महंगाई भत्ता रुका हुआ है. ऐसे में सरकार दो लाख रुपये तक का डीए एक साथ देने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के चलते मई 2020 में 30 जून 2021 तक डीए वृद्धि पर रोक लगा दी थी. कर्मचारियों की ओर से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रुका हुआ डीए देने की लंबे समय से मांग की जा रही है.
ये भी पढ़िए- अब आधार कार्ड से मिलेगा पर्सनल लोन, बैंक में कैसे करें अप्लाई