भागलपुर में अब जल्द शुरू होगी हवाई सेवाएं, एयरलाइंस की टीम ने हवाई अड्डा का लिया जायजा
राइप एयरलाइंस के सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा का रनवे उड़ान के लायक सही है. यहां के रनवे का भी जायजा लिया और बताया कि इसकी लंबाई कुल 1100 मीटर है. सभी मानकों को देखते हुए समीक्षा की जाएगी और उम्मीद है अगले महीने से हम लोग हवाई सेवा शुरू कर देंगे.
भागलपुर: भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से 'भागलपुर मांगे हवाई जहाज' मुहिम अब रंग लाने लगी है. राइप एयरलाइंस की टीम भागलपुर पहुंच कर हवाई अड्डा और रनवे का जायजा लिया. एयरलाइंस की टीम के जायजा लेने के बाद यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
राइप एयरलाइंस की टीम के सर्वेक्षण के बाद भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद अब बढ़ गयी है. दरअसल 1 महीने से लगातार धरने पर बैठे लोगों और यहां के जनप्रतिनिधियों के बदौलत आज राइप एयरलाइंस की टीम भागलपुर पहुंची और धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात की.
इसके बाद टीम ने हवाई अड्डा और रनवे का सर्वेक्षण किया. सर्वे के बाद राइप एयरलाइंस के सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा का रनवे उड़ान के लायक सही है. यहां के रनवे का भी जायजा लिया और बताया कि इसकी लंबाई कुल 1100 मीटर है. सभी मानकों को देखते हुए समीक्षा की जाएगी और उम्मीद है अगले महीने से हम लोग हवाई सेवा शुरू कर देंगे. पहले छोटे विमान उड़ाने की कोशिश रहेगी और यात्री बढ़ेंगे तो 50 सीटर विमान भी उड़ाएं जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रामनवमी जुलूस को लेकर पप्पू यादव का विवादित बयान, कहा विवाद और कुकर्म की जड़ सत्ता और नेता
वहीं कम्पनी के मैनेजर ने बताया कि रनवे कैपेबल है. 50 सीटों वाली विमान इस रनवे पर आसानी से आ सकती है. फ्यूल के लिए प्रशासनिक रूप से बात करनी है. इसके बाद यथाशीघ्र हवाई सेवा यहां से शुरू करेंगे.
सांसद अजय मण्डल ने कहा कि हवाई सेवा के लिये सर्वे किया गया है. समीक्षा के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी. हम यहां से जल्द हवाई सेवा शुरू करने में लगे हैं.