रामनवमी जुलूस को लेकर पप्पू यादव का विवादित बयान, कहा विवाद और कुकर्म की जड़ सत्ता और नेता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1159424

रामनवमी जुलूस को लेकर पप्पू यादव का विवादित बयान, कहा विवाद और कुकर्म की जड़ सत्ता और नेता

भागलपुर जिले के नवगछिया पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुस्से में नजर आए, यहां उन्होंने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

(फाइल फोटो)

भागलपुर: भागलपुर जिले के नवगछिया पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुस्से में नजर आए, यहां उन्होंने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा बयान भी दिया,  शराबबंदी, अजान, हनुमान चालीसा विवाद के साथ बोचहां चुनाव पर भी उन्होंने सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. 

शराबबंदी के नाम पर गरीब आदमी को किया जा रहा परेशान
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा, सरकार तय करे वह अंतिम दिन कब होगा, जब बिहार में शराब नहीं मिलेगी लेकिन शराबबंदी के नाम पर सिर्फ गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा है. पासी समाज के लोगों की रोजी रोटी छिन गई है. दूसरी तरफ व्यवस्था से जुड़े लोग खुलेआम शराब पीते हैं. 

कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े तो सारे के समीकरण धरे रह जाएंगे
पप्पू यादव ने कहा कि बोचहां विधानसभा चुनाव के बाद एक नए समीकरण का नाम लिया जा रहा है. विपरीत ध्रुव के लोग मिल्लत वाली बात बोल रहे हैं, यह अच्छी बात है लेकिन बोचहां का परिणाम और राजद की जीत की हकीकत कुछ और है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े तो सभी पार्टी के समीकरण धरे रह जाएंगे.  

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Murder: नाथनगर में 5 दिन से लापता नाबालिग का क्षत विक्षत शव मिला

तीन साल से निकल रहा है रामनवमी जुलूस, आरएसएस के गुंडे होते हैं शामिल
देश में छिड़े हनुमान चालीसा व अजान विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हर विवादों का और कुकर्म का जड़ यह सत्ता और नेता हैं. 3 साल बाद जिस तरीके से रामनवमी जुलूस निकला इससे लगता है कि यह पार्टी का गुंडा और वर्कर निकाल रहा है. दारूबाज, स्मैकिये और आरएसएस के गुंडे जुलूस में शामिल थे. जो दूध हम पत्थर पर चढ़ाएंगे बेहतर है किसी गरीब को पहुंचाएंगे.  इंसानियत और इंसान बचाना है. यह अजान और हनुमान चालीसा विवाद नेताओं का बनाया मुद्दा है. 2024 को पार करने के लिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए यह सब किया जा रहा है मैं अभी बता रहा हूं कि अगले साल रामनवमी में खून खराबा होगा और ऐसा भारत में ही संभव है. 

भागलपुर में हवाई सेवा शुरू होने की जरूरत, सरकार है मौन
भागलपुर में एयरपोर्ट व हवाई सेवा शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा मैंने पांच बार लोकसभा में मुद्दा उठाया लेकिन सरकार मौन है. यहां के नेता मंत्री जो खुद को भागलपुर का बेटा कहते हैं वो कुछ नहीं कर रहे. यहां हवाई सेवा शुरू हो इसके लिए हम गम्भीर हैं. 

नवगछिया के खरनय नदी के किनारे लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान करना ठीक नहीं
पप्पू यादव ने कहा कि बिशाय टोला के लोग खरनय नदी के किनारे पांच पुस्तों से रह रहे हैं और सभी भूमिहीन हैं. यहां करीब दो सौ से ढाई सौ परिवार रहते हैं. जिस जमीन पर ये लोग रह रहे हैं, उस जमीन के ये लोग कानूनन मालिक भी हैं. ऐसी स्थिति में इनलोगों को बार-बार नोटिस देकर परेशान करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से भी बात की है. मौजूदा समस्या के मद्देनजर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. जल्द ही जिलाधिकारी के यहां मामले की अपील की जाएगी. टोले के महिलाओं ने भी पप्पू यादव से अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि कहीं और रहने का जगह नहीं है, अगर उनलोगों को यहां से हटा दिया जाएगा तो वे लोग जाएंगे.

Trending news