बेगूसराय : हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 4 देसी कट्टे के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों के अंदर से प्रशासन का खौफ मानो खत्म होता जा रहा है. एक से एक हृदय विदारक वारदातों की सूचना इस जिले से हर रोज आती है. ऐसे में इस पूरे इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है.
बेगूसराय : बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों के अंदर से प्रशासन का खौफ मानो खत्म होता जा रहा है. एक से एक हृदय विदारक वारदातों की सूचना इस जिले से हर रोज आती है. ऐसे में इस पूरे इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है. यहां के लोग इस तरह की आपराधिक घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और सबमें इसको लेकर डर भर गया है.
ऐसे में आज बेगूसराय में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां 4 देसी कट्टे के साथ हथियार तस्करी करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर यह अपराधी आज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. यह कार्रवाई सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के तहिती होटल स्थित एनएच 31 पर रविवार की सुबह की गई.
ये भी पढ़ें- शराबी पिता ने रिश्तों को किया तार-तार, नशे की हालत में कर दी बेटी की हत्या
आरोपी की पहचान जिला समस्तीपुर के वारिशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिशनगर के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल बारिश का पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है. वहीं सिंघौल थाने की पुलिस ने बीते दिनों नागदह गांव में 80 वर्षीय वृद्ध पशुपति साह को सरेआम गोली मारकर घायल कर देने के मामले में भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है. हेडक्वार्टर डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबारी में संलिप्त जिले के सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के बाघा निवासी चंद्रशेखर पासवान के पुत्र कृष्ण पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं तस्करी मामलों की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक निशित प्रिया ने बताया कि एसटीएफ की सूचना पर सिंघौल थाने की पुलिस ने अपने संयुक्त कार्रवाई में तहिती होटल स्थित एक तस्कर को चार देसी कट्टे के साथ धर दबोचा है. उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. जबकि आरोपी कृष्णा पासवान के परिजन पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बता रहे हैं और एसपी से मिलकर गुहार लगाने पहुंच गए हैं. जहां मुलाकात नहीं होने पर उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों के आरोपी को जेल भेजेने की पूरी तैयारी कर चुकी है.