बेगूसराय : बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि आज इस जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गोली मार दी गई और दोनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, बुजुर्ग की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के लरूआरा गांव की है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Agnipath Protest​: भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान, जदयू के दो नेताओं ने लगाई बिहार में आग
 
घायल व्यक्ति की पहचान लरूआरा गांव के रहने वाले मोहम्मद  शेखु के रूप में की गई है. बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया उसी दौरान मोहम्मद शेखु को एक गोली जा लगी. गोली चलने के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. 


वहीं मोहम्मद गोली लगने की वजह से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के बाद उस जगह काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. फिलहाल सिंघौल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


इस मामले को लेकर सिंघौल सहायक थाना के थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों के बीच की अदावत में गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. मो शेखु शाम के वक्त गांव के चौक पर ही चाय पीने के लिए चाय दुकान पर खड़ा था. इसी क्रम में अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में उसे दो गोली लगी है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.