भागलपुर: भागलपुर में प्रशासन कितना भी अपराध पर लगाम कसने की कोशिश कर ले परंतु कहीं ना कहीं प्रशासन फेल होते दिखती है, भागलपुर में बीते कुछ दिनों पहले दो लूट कांड सामने आए थे लेकिन अपराधी फरार चल रहे थे. प्रशासन ने अपनी कमर कसी और डकैती के 2 कांडों का उद्भेदन करते हुए सामानों की रिकवरी भी हुई और कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया. यह जानकारी प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूटा पूल के पास हुई थी लूट
6 जून को करीब 2:30 बजे सुबह बेलखुरीया स्थित टूटा पुल के पास संतोष मंडल एवं उसके मजदूर एवं पिकअप चालक व मालिक भिखारी यादव जो रजनपुर पिकअपवैन पर डीजे लोड कर नसरतखानी ललमटिया आ रहा था. टूटा पुल के पास 9 लोगों ने संतोष मंडल पिकअप चालक और भिखारी यादव और मजदूर को कुएं के पास ले जाकर रस्सी से बांध दिया, और 4 मोबाइल और 6000 रुपये ले लिया. लुटेरे पिकअप पर लोड डीजे जनरेटर लेकर चले गए थे.


पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
इस संबंध में नाथनगर मधुसूदनपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था. मामले में जांच के बाद चार अपराधियों से लूटे गए सामान भी बरामद किए गए. गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार, घनश्याम कुमार, मो. सोनम और जावेद इकबाल हैं. उनके साथ पुराना जनरेटर, लकड़ी प्लास्टिक के फ्रेम बने एलईडी, पुराना स्टेबलाइजर, स्पीकर के अलावा कई चीजें बरामद हुई हैं. वहीं इसकी जानकारी सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी और उन्होंने कहा कि चारों गिरफ्तार युवक मे मो. सोनम और जावेद इकबाल का अपराधिक इतिहास भी रहा है.


20 जून को भी हुई थी लूट
इसके अलावा दूसरे कांडों में 20 जून को तकरीबन रात 12:10 बजे गोल सड़क चौक घोघा के निकट शंकरपुर पुल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी. उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कहलगांव, थानाध्यक्ष घोघा और थानाध्यक्ष सबौर के द्वारा लगातार छापेमारी की गई और अज्ञात अपराधियों द्वारा घटनाक्रम में उपयोग में लाए गए मोटरसाइकिल, रुपए के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. 


अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. गिरफ्तार युवक में राजा कुमार , करण कुमार, पिंटू कुमार और कृष्णा कुमार है . उनके पास से विभिन्न कंपनियों की कुल 5 मोबाइल और 5110 रूपये साथ ही साथ इस घटना में उपयोग में लाए गए पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. बताते चलें कि अभियुक्त राजा कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है.


यह भी पढ़िएः झारखंड पुलिस ने कुख्यात नक्सली अमरु पूर्ति को किया गिरफ्तार, आठ मामलों में था अपराधी