Bhartiya Rail:2 अप्रैल तक बदले गए इन ट्रेनों के रूट, बिहार जाने वाले दें ध्यान
Bhartiya Rail:लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर एनआइ का काम शुरू होने के कारण इस रेलखंड खुलने व गुजरने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. परिवर्तन कर दिया गया है.
पटना: Bhartiya Rail:बीते दिनों रेलवे के निर्माण कार्यों के चलते कई ट्रेनें रद्द रहीं और कुछ का रूट बदला गया. ऐसे में बिहार के विभिन्न शहरों के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी. एक बार फिर, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसके कारण बिहार के शहरों से गुजरने वाले इन ट्रेनों के यात्रियों को इससे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ये ट्रेने कौन सी हैं. डालते हैं एक नजर-
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर एनआइ का काम शुरू होने के कारण इस रेलखंड खुलने व गुजरने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. परिवर्तन कर दिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है, उनकी ओर से कहा गया है कि दो अप्रैल तक पांच ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा.
12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस
इन ट्रेनों में 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन का परिचालन, सहरसा स्पेशल ट्रेन का रूट शामिल है. ये ट्रेनें अपने गंतव्य से चलकर बीच के कुछ स्टेशनों से रूट बदलकर आगे बढ़ेंगी.
12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च व दो अप्रैल को पटना से खुलेगी. ट्रेन पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन बदले हुए रूट वाराणसी-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा. वहीं 27 मार्च व 30 मार्च को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट-वाराणसी के रास्ते किया जायेगा.
13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस
इसके अलावा, 26 मार्च से एक अप्रैल तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- उंचाहार-रायबरेली के रास्ते किया जायेगा. 26 मार्च से एक अप्रैल तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायबरेली-उंचाहार- फाफामऊ-जंघई के रास्ते किया जायेगा.
पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
27 मार्च, 29 मार्च व एक अप्रैल को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा.
स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इसमें स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन शामिल है. खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर- गोरखपुर-मुरादाबाद-लुधियाना-जालंधर सिटी के रास्ते सोमवार को सहरसा से अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
यह भी पढ़े-Mushroom Farming: दर-दर भटकने के बाद नहीं मिली नौकरी, मशरूम की खेती कर बनाया भविष्य