बाइक की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, लोगों ने घंटों किया सड़क जाम
घटना अमरपुर प्रखंड मुख्यालय पदास्थापित एमओ रजनीश झा से घटित हुआ है. जो शुक्रवार की संध्या प्रखंड मुख्यालय से बाइक लेकर भागलपुर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में कुल्हडिया संत पथिक स्कूल के समीप साइकिल सवार को ठोकर मार दिया.
बांकाः जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग में कुल्हडिया चौक के समीप बाइक के ठोकर से साइकिल सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया और भागलपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि घटना में बाईक चालक अमरपुर प्रखंड के एमओ अधिकारी हैं. मृतक की पहचान छोटी जानकीपुर गांव के राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की देर संध्या का है.
घटना को लेकर बरारी थाने में मृतक के पुत्र चंद्रशेखर सिंह द्वारा बयान दर्ज कराया गया है. शव का भागलपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद आक्रोशित स्वजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल कुल्हडिया संत पथिक स्कूल के समीप शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे घटनास्थल के दोनों ओर यात्री एवं भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- रांची हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट
इसकी सूचना मिलने पर दारोगा विक्की कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी बीच जाम में एक न्यायाधीश का कार भी फंस गया. जो मौके पर उतरकर आक्रोशित लोगों को समझाने लगे और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य करने को कहा. हालांकि जाम कर रहे लोगों ने सड़क से अवरोधक हटाकर न्यायधीश के कार को भागलपुर की ओर जाने दिया.
घटना अमरपुर प्रखंड मुख्यालय पदास्थापित एमओ रजनीश झा से घटित हुआ है. जो शुक्रवार की संध्या प्रखंड मुख्यालय से बाइक लेकर भागलपुर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में कुल्हडिया संत पथिक स्कूल के समीप साइकिल सवार को ठोकर मार दिया. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान सुरिहारी गांव की ओर से तेजगति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर जख्मी के स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए भागलपुर लेकर चले गये. लेकिन इलाज के क्रम में जख्मी राजेंद्र सिंह का मायागंज अस्पताल में मौत हो गई.
मृतक के परिजन द्वारा एमओ अधिकारी को दारू पीकर गाड़ी चलाने की बात कही जा रही है. वहीं अमरपुर पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया जा सका है.