पटना: भोजपुर जिले में एक बार फिर से दहेज की वजह से एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है. यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बरहमपुर का है. दरअसल, सूत्री देवी नामक महिला की शादी 2 वर्ष पहले इटावा गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही अक्सर पति दहेज की वजह से पत्नी को पीटता रहता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति ने गला घोंट कर करी हत्या 
कल रात विवाद ज्यादा बड़ गया. वहीं कल रात सूत्री देवी के पति ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पत्नी के शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया. मरे हुए शव को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी शाहपुर थाने में दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेजा है. जबकि मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति और परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं शाहपुर थाना के तेजु कुमार पाश्वान ने बताया कि उन्होंने सुना था कि कल रात महिला की तबियत 10 बजे के करीब खराब हो गई थी. उस वक्त सागर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे और वहां महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं परिजन के आरोप है कि गला घोंट कर हत्या कर दी हैं. अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.   


यह भी पढ़े- CBSE Term 1 Result 2021: आज आ सकता है 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड