पटना: Bihar Politics: रमजान के पवित्र महीने में बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित करीब सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. राजद ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश की आगवानी खुद तेजस्वी यादव ने की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. नीतीश की आगवानी खुद पूर्व उपमुखमंत्री तेजस्वी यादव ने की. नीतीश के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप इस दौरान बात करते रहे. नीतीश के आलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, भाजपा के शाहनवाज हुसैन सहित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी पटना में नहीं रहने के वजह से इस इफ्तार में शामिल नहीं हो पाए.


कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद 
वहीं राजद की सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के इफ्तार में पहुंचने को लेकर किसी राजनीति से इंकार किया. उन्होंने कहा कि इफ्तार के मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग पहुंचे हैं. इसमें राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए. अन्य दलों के बुलावे पर हमलोग भी जाते हैं. नीतीश करीब चार साल बाद राबड़ी देवी आवास पहुंचे हैं. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश से बात करती नजर आई. इस इफ्तार में तेजस्वी की पत्नी राज श्री यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.  


बता दें कि तेजस्वी के नेतृत्व में पटना स्थित राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. शाम 6:17 बजे से दावत-ए-इफ्तार पार्टी शुरू हुई थी. बिहार के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. तेजस्वी ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश की है कि वे दावत में शिरकत करें.


(इनपुट-आईएएनएस)


यह भी पढ़े- Bihar: राजद में खुशी की लहर, तेजस्वी, तेजप्रताप के इफ्तार के पहले लालू प्रसाद को मिली जमानत