पटना: Bihar MLC Election 2022: बिहार में विधानसभा परिषद चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक पटना में हुई. इस बैठक में विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर चिंतन और मंथन हुआ. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत तमाम नेता मौजूद रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय नेतृत्व फाइनल करेगा नाम
बैठक के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि सभी सीटों पर तैयारी है, प्रत्याशियों का नाम तय करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. अब इस नामों पर अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और औरंगाबाद से बीजेपी का ही प्रत्याशी रहेगा.


4 अप्रैल को मतदान
बता दें कि बिहार में विधानस परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में 4 अप्रैल को मतदान होगा और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी. विधान परिषद की 24 सीटों के लिए राजद ने पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी, कांग्रेस और चिराग  पासवान की एलजेपी (राम विलास) ने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.


12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
वहीं, बीजेपी 12, जदयू 11 और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाली आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर सीट आई है जबकि पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ रही है. आरएलजेपी के पास एक सीट वैशाली आई है.


यह भी पढ़े- Bihar MLC Election: पप्पू यादव ने कांग्रेस से मांगी 5 सीटें, फुल सपोर्ट करने की कही बात