रविवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि सीट नहीं देने पर भी जाप पार्टी कांग्रेस को अपना समर्थन देगी. जहां भी कांग्रेस अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी, जाप अपना पूर्ण समर्थन देगी.
Trending Photos
पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार एमएलसी चुनाव में कांग्रेस से पांच सीटें मांगी हैं. उन्होंने कोसी, पूर्णिया, छपरा, मुंगेर और वैशाली से जाप पार्टी के उम्मीदवार उतारने की जानकारी दी है.
सीट नहीं देने पर भी कांग्रेस को समर्थन देगी जाप
रविवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि सीट नहीं देने पर भी जाप पार्टी कांग्रेस को अपना समर्थन देगी. जहां भी कांग्रेस अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी, जाप अपना पूर्ण समर्थन देगी. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर जाप पार्टी मजबूती से एमएलसी चुनाव लड़ेगी.
4 अप्रैल को होनी है वोटिंग
बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 अप्रैल 2022 को वोटिंग होगी. वहीं, 9 मार्च 2022 को चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि 16 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे.
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कुल 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करना चाह रही है.
यहां देखें एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
(इनपुट-संजय कुमार)