Patna: BPSC की ओर से 65वीं सिविल सेवा का परिणाम आगामी एक सप्ताह के अंदर घोषित हो सकता है. आयोग की ओर से रिजल्ट को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है. कुछ छात्रों का मेडिकल रिपोर्ट पीएमसीएच से आना है. ऐसे में रिपोर्ट आते ही रिजल्ट घोषित हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुर्गा पूजा के पहले 5 या 6 अक्टूबर तक रिजल्ट जारी कहो सकता है. गौरतलब है कि आयोग की ओर से दो माह पहले साक्षात्कार लिया गया था. छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

423 पदों पर होगी नियुक्ति 


आयोग के सयुंक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी 65वी परीक्षा के माध्यम से 14 विभागों में करीब 423 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. एक सप्ताह में रिजल्ट आ जाएगा.


ये भी पढ़े-बिहार-झारखंड के छात्रों के पास रेलवे में नौकरी करने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें Detail


रिक्तियों का विवरण


1- बिहार प्रशासनिक सेवा - 30 रिक्तियां
2- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग - 62
3- जिला समादेष्टा, गृह विभाग - 06
4- उत्पाद एव निबंधन विभाग - 05
5- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग - 46
6- नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग - 09
7- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण विभाग - 01
8- बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग - 72
9- ग्रामीण विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग-110
10 - नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग - 11
11- आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग - 19
12 - प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग - 14
13- श्रम संसाधन विभाग - 20
14 - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभग - 18