BPSC Exam Calendar 2021: विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां देखें Schedule
कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षाएं 17 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2021 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षाएं 17 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2021
परीक्षा तिथि
मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 सितंबर व 18 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण 21 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 21 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 21 सितंबर 2021
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 31 अक्टूबर 2021
बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 12 दिसंबर 2021
तिथि जारी करने के साथ ही आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि किसी अपरिहार्य कारणों से परीक्षा तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है. आयोग का कहना है कि कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर आने या किसी अन्य कारणों की वजह से परीक्षा की तिथियों में संशोधन किए जा सकते हैं.