BSEB 10th Compartmental Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1150430

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल

Bihar Board 10th Compartmental Exam 2022: प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 4:30 तक संचालित की जाएगी.

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल

Bihar Board 10th Compartmental Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी है. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा 
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल एग्जाम का आयोजन 5 मई 2022 से किया जाना है. परीक्षा 9 मई 2022 तक चलेगी. बता दें कि प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 4:30 तक संचालित की जाएगी. हालांकि दूसरे शिफ्ट में कुछ विषयों की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक ली जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 29 व 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी. 

 

 

मिलेगा 15 मिनट का आरंभिक समय 
बता दें कि दोनों शिफ्टों की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का आरंभिक समय दिया जाएगा. इस समय का उपयोग परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को पढ़कर समझने के लिए कर सकेंगे. डिटेल जानकारी के लिए बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं. 

2 से 9 अप्रैल तक लिए गए थे आवेदन 
बता दें कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से प्रारंभ की थी. पूर्व में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2022 थी. जिसे बढ़ाकर 9 अप्रैल किया गया था. इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरा गया था. 

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे सफल 
बिहार बोर्ड मैट्रिक, यानी 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 16 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. मैट्रिक परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इसके परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे. कुल 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफल घोषित हुए थे.

Trending news