CBSE Term 1 Result 2021: आज आ सकता है 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
CBSE Term 1 Result 2021: छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, cbseacademic.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा कक्षा 10 और 12 के परिणाम डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
पटना: CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो सकता है. सीबीएसई टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 36 लाख बच्चें शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट डाउलनोड कर सकेंगे. बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, cbseacademic.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा कक्षा 10 और 12 के परिणाम डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. किसी भी रिजल्ट प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट देखने के लिए या फिर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना पड़ेगा.
Digilocker पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
छात्र Digilocker पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा या आप वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर स्कोर चेक कर पाएंगे.
26 अप्रैल से शुरू होंगी टर्म 2 परीक्षाएं
वहीं सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टर्म 1 नतीजे जारी होने के बाद पूरा टाइम टेबल जारी किया जाएगा. बोर्ड की ओर से छात्रों की तैयारी के लिए सैंपल पेपर सब्जेक्टवाइस पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़े- CTET Result 2022 Out: सीबीएसई ने घोषित किए सीटीईटी के नतीजे, 665536 अभ्यर्थी सफल