पटना: Chandra Grahan 2022: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) लगने वाला है. वैसे तो इस साल दो चंद्र ग्रहण है. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 16 मई को लग रहा है. भारत में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई कार्य करना वर्जित होता है. चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही होता है. लेकिन हर पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण नहीं हो सकता है. दरअसल, जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है तो इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. तो आइए जानते हैं भारत में चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल और डेट के बारे में विस्तार से- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के समयानुसार सोमवार 16 मई 2022 को चंद्र ग्रहण सुबह 08:59 बजे से लेकर 10:23 बजे तक रहेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारत में इस चंद्र ग्रहण की दृश्यता शून्य होगी, इसलिए यहां इसका सूतक काल (Sutak Kaal) नहीं लगेगा. 


कहां- कहां नजर आएंगा साल का पहला चंद्र ग्रहण 
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल प्रभावी नहीं होगा. लेकिन दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी  अमेरिका के कई हिस्सों, प्रशांत महासाकर अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. 


कब लगेगा दूसरा चंद्र ग्रहण 
बता दें कि इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण मंगलवार 8 नवंबर 2022 को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में कुछ जगहों पर देखा जा सकेगा. इसलिए भारत में इस ग्रहण का धार्मिक प्रभाव और सूतक मान्य होगा.


यह भी पढ़े- Surya Grahan 2022: अप्रैल में ही लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तिथि, समय और सावधानियां